आज देश के हालात जिस तरह से बिगड़ते जा रहे है उसे देख के लगता है की वो दिन दूर नहीं जब हमारे देश से गरीबी पूरी तरह से दूर हो जायेगी ?जब गरीब ही नहीं रहेगा तो गरीबी कहाँ रहेगी?लेकिन सच तो ये है की जिस तरह से महगाई अपने पैर पसार रही है उससे लगता नहीं के जल्द ही इसपर काबू पाया जा सकेगा ??मुझे लगता है की से देश की सबसे बड़ी समस्या खाद्य समस्या होने जा रही है ? मूल्य वृद्धि , उपज , या जनसँख्या इसका एक कारण हो सकते है ??? लेकिन सबसे बड़ी समस्या है है उसका असीमित उपभोग?जिस तरह हम लाखो टन अनाज रोज़ खा जा रहे है , ज़रूरत ना हो तो भी खा रहे है , या उसे बर्बाद कर रहे है ,एसे हालत एक दिन हमे कहा लेकर जायेंगे ??? ज़रा सोचये ??आमिरो से मुझे कोई नाराज़गी नहीं है वो तो खरीद लेंगे , लेकिन उनका क्या जो आप भी सिर्फ एक वक्त ही खाकर गुज़ारा करते है ?? अनाज की कमी ही उसकी महंगाई का कारण है ? अगर अनाज असीमित हो तो शायद इतना महंगा ना हो ??? गरीब भी खरीदने की हिम्मत जुटा ले ??? आज भी कितने ऐसे है जो वडा पाओ में गुज़ारा करते है ? * खाद्य समस्या से बचने के किये हमे खुद ही प्रयास करना चाहिए , हमे उतना ही खाना चाहिए जितने की ज़रूरत हो , अगर हम एक रोटी ही बचाते है तो ये समझे के एक रोटी आप के किसी भूके इन्सान को खिलाई है ,अनाज की बचत ही हमे इस समस्या से बचा सकती है ???
Monday, July 7, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment