नारी शक्ति जिंदाबाद , नारी पड़ेगी विकास गढेगी , बेटा बेटी एक सामान , सबको मिले सामान अधिकार , ये सुनने में जितना अच्छा लगता है उसका पालन हो ये उससे कहीं ज़दा अच्छा है ? और कुछ हद तक हो भी रहा है ? हमेशा दहेज़ के नाम पर या नारी होने की वजह से प्रतारणा झेल रही नारी को जो कानूनी हक दिए गए है वो भी जायज़ है , लेकिन सोचये अगर उन्ही अधिकारों का नाजायज़ फायदा उठाया जाये तो क्यूँ न बने .....पत्नी प्रताड़ित पुरुष संघ ???????छत्तीसगढ़ में इन दिनों पत्नी प्रताड़ित पुरुष संघ की काफी चर्चा है , ये वो बेचारे हैं जो अपनी पत्नी के मारे है ? पत्नी की प्रताड़ना इतनी झेल चुके है की अब इन्हे ये कहते हुए शर्म भी नहीं आती है ?प्रताड़ित पुरुषों की संख्या लगातार बदती ही जा रही है , इनमें २५ साल के विवाहित पुरुष से लेकर ६० साल तक के भी शामिल है , हर कोई प्रताड़ित है ?? कई तो बेचारे कानूनी दाव पेज में इतने उलझे है की निकल ही नहीं पा रहे है , कईयो ने ज़िन्दगी में पहली बार जेल देखी है ६-६ महीने जेल में रहे है , पूरा परिवार जेल जा चूका है क्या बहन ,माँ बाप , भाई और दूर के रिश्तेदार भी इससे अछूते नहीं है , हुआ क्या ???? पत्नी की एक शिकायत??? पूरा परिवार ही गंगस्टर हो गया ? ६० साल के बुजुर्ग को भी जेल की हवा खानी पड़ती है , जिसने कभी बड़े ही शान से अपने बेटे की शादी की थी ??सवाल है अब क्या होगा ??? पूरा परिवार बर्बाद ?????किसी वक्त प्रताड़ित रही महिलओं को जो कानूनी अधिकार मिले है उनका दुरूपयोग उनके लिए तो फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन उनका क्या जो उस कानून की मार झेल रहा है ?
Tuesday, July 8, 2008
पत्नी प्रताड़ित पुरूष संघ जिंदाबाद !!!!!!
नारी शक्ति जिंदाबाद , नारी पड़ेगी विकास गढेगी , बेटा बेटी एक सामान , सबको मिले सामान अधिकार , ये सुनने में जितना अच्छा लगता है उसका पालन हो ये उससे कहीं ज़दा अच्छा है ? और कुछ हद तक हो भी रहा है ? हमेशा दहेज़ के नाम पर या नारी होने की वजह से प्रतारणा झेल रही नारी को जो कानूनी हक दिए गए है वो भी जायज़ है , लेकिन सोचये अगर उन्ही अधिकारों का नाजायज़ फायदा उठाया जाये तो क्यूँ न बने .....पत्नी प्रताड़ित पुरुष संघ ???????छत्तीसगढ़ में इन दिनों पत्नी प्रताड़ित पुरुष संघ की काफी चर्चा है , ये वो बेचारे हैं जो अपनी पत्नी के मारे है ? पत्नी की प्रताड़ना इतनी झेल चुके है की अब इन्हे ये कहते हुए शर्म भी नहीं आती है ?प्रताड़ित पुरुषों की संख्या लगातार बदती ही जा रही है , इनमें २५ साल के विवाहित पुरुष से लेकर ६० साल तक के भी शामिल है , हर कोई प्रताड़ित है ?? कई तो बेचारे कानूनी दाव पेज में इतने उलझे है की निकल ही नहीं पा रहे है , कईयो ने ज़िन्दगी में पहली बार जेल देखी है ६-६ महीने जेल में रहे है , पूरा परिवार जेल जा चूका है क्या बहन ,माँ बाप , भाई और दूर के रिश्तेदार भी इससे अछूते नहीं है , हुआ क्या ???? पत्नी की एक शिकायत??? पूरा परिवार ही गंगस्टर हो गया ? ६० साल के बुजुर्ग को भी जेल की हवा खानी पड़ती है , जिसने कभी बड़े ही शान से अपने बेटे की शादी की थी ??सवाल है अब क्या होगा ??? पूरा परिवार बर्बाद ?????किसी वक्त प्रताड़ित रही महिलओं को जो कानूनी अधिकार मिले है उनका दुरूपयोग उनके लिए तो फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन उनका क्या जो उस कानून की मार झेल रहा है ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 टिप्पणियाँ:
why not man make a group and fight against like that wrong law there is not only man including woman also because she is mother in law , sister in law they all are affected like that law
plese carry on like this articles and news
ऎ भाई तुम्हे डर नही लगता इस प्रकार के लेख लिख कर क्यो पंगा ले रहे हो,अनामी सुनामी टिपण्णिया जीना हराम कर देगी....वेसे लिखी आप ने मेरे दिल की बात हे ही हे, धन्यवाद एक जिन्दा सच बोलने के लिये
Post a Comment